प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बादलों की गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। इसलिए मौसम विभाग ने सलाह दी है कि बादल गरजने और बिजली कड़कने के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण नहीं लेनी है। क्योंकि वहां बिजली गिरने और गीले पेड़ में अर्थिंग से करंट दौड़ने का खतरा हो सकता है।
तापमान में 3 से 4 डिग्री गिरावट, 1 से 2 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड
प्रदेश के तापमान बारिश के बाद 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। बीकानेर और जोधपुर संभाग में तापमान में बड़ी गिरावट आई है। पूर्वी राजस्थान के अलवर के थानागाजी में 3 सेंटीमीटर, सीकर ज़िले के पाटन में 2, दातारामगढ़ में 2 , खंडेला में 2, श्रीमाधोपुर में 1, लक्ष्मणगढ़ में 1, रामगढ़ शेखावाटी में 1 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है।
झुंझुनू ज़िले के झुंझुनूं शहर में 1, खेतड़ी में 2, चिड़ावा में 1 सेंटीमीटर और कुछ स्थानों पर 1 सेंटीमीटर से भी कम बारिश रिकॉर्ड पूर्वी राजस्थान में हुई है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में श्री गंगानगर के 365 हेड पर 2 सेंटीमीटर,रावला में 1 सेंटीमीटर,
बीकानेर के बज्जू में 2, चूरू के रतनगढ़ में 1 सेंटीमीटर और कुछ स्थानों पर 1 सेंटीमीटर से कम बारिश रिकॉर्ड हुई है।
चूरू में सर्वाधिक तापमान 44.2 डिग्री
राजस्थान में दिन का सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान चूरू में 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। सबसे कम अधिकतम तापमान सिरोही में 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा है। रात का सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान करौली में 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि सबसे कम रात का न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस सीकर में रहा है।
राजस्थान के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
राजस्थान के प्रमुख शहरों की बात करें तो अजमेर में 38.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 42.2, वनस्थली में 43.2, अलवर में 42, जयपुर में 40.6, पिलानी में 43.3, सीकर में 40, कोटा में 44, बूंदी में 43, चित्तौड़गढ़ में 40.5, उदयपुर के डबोक में 38.4, धौलपुर में 42.5, टोंक में 40.5, अंता-बारां में 42.8, डूंगरपुर में 38.6, सिरोही में 37.5, सवाई माधोपुर में 42.4, फतेहपुर में 42.3, करौली में 42.8, बांसवाड़ा में 40.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। जबकि बाड़मेर में 41, जैसलमेर में 41.3 जोधपुर शहर में 39.7, फलौदी में 42.4, बीकानेर में 42, चूरू में 44.2, गंगानगर में 43.1, संगरिया हनुमानगढ़ में 42.5 और जालौर में 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 16 मई को भी थंडरस्टॉर्म एक्टिविटीज जारी रहेंगी। दक्षिण राजस्थान के हिस्से-उदयपुर संभाग, सिरोही, पश्चिमी राजस्थान के जालौर को छोड़कर बाकी राजस्थान भर में आंधी और धूल भरी हवाएं चलेंगी। साथी बारिश भी होगी बीकानेर संभाग, भरतपुर संभाग और जयपुर संभाग इसमें शामिल हैं।
17 और 18 मई को भी आंधी और बारिश उत्तरी और मध्य राजस्थान में जारी रहेगी
मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया इसके बाद 17 और 18 मई को भी थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी नार्थ और सेंट्रल राजस्थान के इलाकों में जारी रहेगी। इस दौरान मीडियम से हाई स्पीड का थंडरस्टॉर्म और आंधी उत्तरी, मध्य, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में आने की संभावना है। दक्षिणी राजस्थान में से राहत रहेगी।