result
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

राजस्थान की 8वीं बोर्ड परीक्षा, 2023 का परीक्षा परिणाम 17 मई को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा। आठवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है। राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 17 मई से ग्रीष्मावकाश भी शुरू होगा। जो 23 जून तक रहेगा। राजस्थान बोर्ड की तरफ से 8वीं के छात्रों का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/Home/Public2/Default.aspx पर घोषित किया जाएगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 8वीं का रिजल्ट ऑनलाइन 17 मई को घोषित किया जाएगा।

एडमिट कार्ड सम्भाल कर रख लें

ऐसे में राज्य के 13 लाख छात्रों का इंतजार बुधवार को खत्म हो जाएगा। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि आरबीएसई मई 2023 के तीसरे सप्ताह में परीक्षा परिणाम की घोषणा कर सकता है। अब बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। छात्रों को सलाह है कि वे अपना एडमिट कार्ड सम्भाल कर रख लें, ताकि रिजल्ट आते ही चेक किया जा सके।

21 मार्च से 11 अप्रैल तक हुआ था एग्जाम

8वीं बोर्ड परीक्षा 21 मार्च से 11 अप्रैल 2023 तक प्रदेश भर के 9500 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पिछले साल कुल 12.63 लाख छात्र कक्षा 8वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 94.97% लड़के और 96.30% लड़कियां ने परीक्षा पास की थी। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा।

इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  •  राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें।
  •  होमपेज पर RBSE 8वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  •  अब एक नया लॉगिन पेज लॉन्च होगा।
  •  स्टूडेंट अपना रोल नंबर या अन्य वांछित विवरण की एंट्री करें, जो सिस्टम में पूछा गया हो।
  •  रिजेक्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  •  रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *