अस्पताल में भर्ती घायलों का इलाज करते डॉक्टर।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर सड़क मार्ग पर छीलावाली के समीप हुए सड़क हादसे में टेंपो और ऊंट से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज हुई कि ऊंट की मौत हो गई, जबकि टेंपो में सवार चार युवक घायल हो गए।

घायलों को समाजसेवी महेंद्र बधाला के वाहन से सीकर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव अशोक यादव ने रींगस कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। अशोक यादव ने बताया कि श्रीमाधोपुर से रींगस की तरफ आ रहे टेंपो की ऊंट से टक्कर हो गई, हादसे में टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग से नीचे उतर गया। टेंपो में सवार रींगस निवासी अल्ताफ, विजय, श्रवण और इजहार खां घायल हो गए। चारों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

ऊंट की मौके पर ही मौत

वहीं, टेंपो की टक्कर लगने से ऊंट की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने सड़क से हटाकर जेसीबी की सहायता से उसको दफना दिया। टेंपो सवार चारों युवक मऊ बागरियावास की तरफ से आ रहे थे। तभी रास्ते में टेंपो के सामने अचानक ऊंट आ गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *