घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस टीम।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में मंगलवार को नाका मदार पुलिस चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े विवाहिता को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद आरोपी स्कूटी से फरार हो गया। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करने की बात पुलिस के सामने आई है। फिलहाल पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुट गई है।

विवाहिता को अस्पताल पहुंचाने वाले कुंदन नगर निवासी प्रत्यक्षदर्शी पिंटू सांखला ने बताया कि वह नाका मदार चौकी के पास चाय पी रहे थे। तभी स्कूटी पर आई एक युवती का पीछा करते हुए एक युवक आया। उसने आव देखा ना ताव और युवती के सीने पर चाकू से कई वार कर दिए। युवती को लहुलुहान हालत में छोड़कर आरोपी स्कूटी लेकर भाग गया। सांखला ने कहा कि उन्होंने आरोपी को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह भाग निकला। इसके बाद वह युवती को कार में लेकर जेएलएन अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था।

दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना से आसपास में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, डीएसपी सुनील सिहाग, डीएसपी छवि शर्मा, अलवर गेट थानाधिकारी श्याम सिंह चारण, उपनिरीक्षक दातार सिंह सहित अन्य जेएलएन अस्पताल पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों के साथ ही मृतका के परिजन से भी जानकारी ली।

जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि राजा साइकिल चौराहा के पास धौलाभाटा निवासी 32 वर्षीय कीर्ति सोनी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है। मामला क्या है, फिलहाल पुलिस जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, आरोपी गुर्जर वास का रहने वाला विवेक सिंह उर्फ विवान बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में भी पुलिस जुट गई है।

मृतका का पति जेल में

जानकारी के मुताबिक मृतका कीर्ति सोनी का पति चेक बाउंस के मामले में जेल में बंद है। कीर्ति सोनी को प्रेम प्रसंग के चलते ही विवेक उर्फ विवान ने मौत के घाट उतारा है। हत्या के वास्तविक कारणों की जांच पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *