भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने जैसलमेर में पाक विस्थापित हिंदू शरणार्थियों के घरों पर यूआईटी की ओर से बुलडोजर चलाए जाने की घटना की कड़ी निंदा की है। जोशी ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में ही तुष्टीकरण है।

जोधपुर के बाद जैसलमेर में पाक विस्थापित हिंदू शरणार्थियों के घरों पर बुलडोजर चलाना सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है। कांग्रेस सरकार में जयपुर बम विस्फोट के आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में कमजोर पैरवी कर उन्हें आज़ाद करने का प्रयास करते हैं। अगर हिम्मत है तो उनके घरों को बुलडोजर से तोड़कर कांग्रेस सरकार दिखाए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पाक विस्थापित हिंदू परिवार भारत में अपनी सुरक्षा और पनाह ढूंढने आए हैं, उन्हें स्थापित और सहयोग करने की बजाय अतिक्रमी बताकर उनके आशियानों को उजाड़ना मानवता नहीं है। सीपी जोशी ने कहा, प्रदेश में गहलोत सरकार कुप्रबंधन की शिकार है। बिजली का कुप्रबंधन सबके सामने है। महंगा कोयला खरीदने के नाम पर फ्यूचर चार्ज आम जनता पर थोप दिया गया है। तमाम मुद्दों को लेकर बीजेपी जिला और उपखंड स्तर पर धरने प्रदर्शन प्रदेश भर में करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *