Vasundhara Raje says that the Jaipur bomb blast case was taken lightly by the Gehlot government

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि ऐसे गम्भीर प्रकरण को सरकार ने जान बूझकर हल्के में लिया, वरना निचली अदालत का फ़ैसला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में बरकरार रहता। इस केस में तो सरकार के अतिरिक्त महाअधिवक्ताओं ने 45 दिनों तक पैरवी ही नहीं की। कहीं सरकार के इशारे पर तो ऐसा नहीं हुआ?

राजे ने कहा कि आज उन परिवारों पर क्या बीती होगी? जिनके अपने उस वक्त हुए धमाकों में जान गंवा बैठे। किसी का सुहाग उजड़ा, तो किसी का भाई उससे जुदा हुआ। किसी का पिता, किसी की मां, किसी की बहन, किसी के बच्चे इस हादसे में चल बसे। क्या उनकी चीखें इस सरकार के कानों तक नहीं पहुंच रही। कहीं सरकार ने तुष्टिकरण के चलते तो ऐसा नहीं किया।

जनता समय पर इसका जवाब देगी…

पूर्व सीएम ने कहा कि इस प्रकरण में सरकार दोषी है। सरकार की मंशा के अनुरूप जयपुर में हुए बम ब्लास्ट के आरोपी भले ही बरी हो गए हों, लेकिन जनता समय पर इसका जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *