कलशयात्रा में शामिल हुए सतीश पूनिया।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी नेता जुड़ गए हैं। राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने गुरुवार को आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा जिले का दौरा किया। इस दौरान आदिवासियों के साथ उन्होंने विशाल गंगाजल कलश यात्रा में शामिल होकर संतों का आशीर्वाद लिया।

बांसवाड़ा जिले में श्री राम सेवा समिति बारी के तत्वावधान में आयोजित विशाल गंगाजल कलश यात्रा में महामंडलेश्वर ईश्वरनन्द ध्यान योगी उत्तम स्वामी महाराज और बेणेश्वर पीठाधीश्वर अच्युतानंद महाराज के सान्निध्य में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया। 11000 कलश की विशाल गंगाजल कलश यात्रा में शामिल होकर पूनिया ने संतों का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में 21000 लोग शामिल हुए। 

पीएम मोदी जनजाति समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रहे

वागड़ अंचल में सुदूर जनजाति क्षेत्र बांसवाड़ा के छोटी सरवन में बारी गांव में राजस्थान विधानसभा उपनेता ने पूर्व मंत्री और जनजाति के वरिष्ठ नेता दलीचंद मईडा और युवा नेता परमेश्वर मईडा द्वारा आयोजित ‘गंगाजल विशाल कलश यात्रा’ के भव्य आयोजन में शामिल हुए, उन्हें बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री अच्युतानंदन महाराज सहित भारी संख्या में पधारे जनसैलाब ने आशीर्वाद दिया। पूनियां विशाल जनसमुदाय के साथ कई किलोमीटर पैदल चलकर कलश यात्रा में शामिल हुए। 

संबोधित करते हुए डॉ. पूनिया ने कहा, पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मैं 21-22 दिन कर्नाटक चुनाव प्रचार में था, फिर राजस्थान आकर पार्टी की गतिविधियों में लगा रहा और खुद के क्षेत्र में लगा था। मुझे यहां आकर आनंद की अनुभूति हुई कि इतनी बड़ी विराट संख्या में आदिवासी भाई-बहन मुझे आशीर्वाद देने पधारे, अपनी आस्था को तो आपने प्रबल किया ही है, मेरे जैसे राजनीति और समाज के व्यक्ति को आप लोगों ने और ऊर्जा से भरपूर कर दिया है। आप लोगों से आग्रह करना चाहूंगा कि समय बदल गया है, आज पढ़ाई का, संस्कार का, अपने धर्म के प्रति मजबूती से डटे रहने और व्यसन मुक्ति का संकल्प लेने का समय है। हम सब धर्म के लोग, समाज के लोग, राजनीति के लोग आप सबकी खुशहाली, उन्नति, सम्पन्नता और तरक्की के लिये तैयार हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनजाति समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा खुशी तब होती है, जब कोई आदिवासी बेटी पढ़-लिखकर तरक्की करती है

पूनिया बोले-मैं संकल्पित हूं कि मेरी वाणी और कलम जनजाति के बहनों-भाइयों के उत्थान के लिये चलेगी। मुझे अच्छा लगा कि आज गंगा मैया की महिमा के अवसर पर आप सब लोगों के दर्शन का सौभाग्य मिला। मुझे सबसे ज्यादा खुशी तब होती है जब कोई आदिवासी बेटी पढ़-लिखकर तरक्की करती है, सरकार और प्रशासन का हिस्सा बनकर प्रदेश और देश की उन्नति में योगदान देती है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोविंद राव, विधायक कैलाश मीणा, धर्मेंद्र राठौड़, प्रधान निर्मला मकवाना, कानहिंग रावत, बलबीर रावत, हकरू मईडा, राजेश कटारा, दीप सिंह वसुनिया, सोनिया वैष्णव, कांतिलाल अहारी, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र वैष्णव, जिला महामंत्री लाल सिंह पाटीदार, जगमाल सिंह उपस्थित रहे।

बिजली-पानी के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरा

वहीं बिजली और पानी के संकट को लेकर भाजपा की ओर से प्रदेशभर में 17 से 19 मई को उपखण्डों पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिसको लेकर सतीश पूनियां ने बांसवाड़ा भाजपा जिला कार्यालय पर दोपहर 2 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में सबसे महंगी बिजली मिल रही है। वह भी पूरी नहीं आ रही। बिजली और पानी का संकट गर्मी में आ गया है। दूसरी ओर सरकार महंगाई राहत शिविर के नाम पर आफत के शिविर लगा रही है। जिसमें कड़ी धूप में लोग लाइनों में लगने को मजबूर हैं। चुनाव नजदीक हैं। समय आने पर जनता जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *