निर्माणाधीन मदरसे का लेंटर ढहा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भरतपुर में मेवात इलाके के सीकरी थाना अंतर्गत पहाड़ी मार्ग पर स्थित झातली एवं मील मदरसा के बीच एक मदरसे का निर्माण हो रहा है, जिसके लिए बुधवार को 120 फीट लंबे और 30 फीट चौड़े परिसर में लेंटर डाला जा रहा था। इसमें करीब 10 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। शाम को तेज बारिश आने के कारण करीब एक घंटे काम बंद हो गया। बारिश रुकने के बाद काम फिर शुरू हुआ और शाम करीब साढ़े सात बजे तीन फीट का लेंटर बचा था। इस कारण कुछ ही मजदूर काम कर रहे थे बाकी मजदूर हाथ पैर धो रहे थे।

इसी दौरान कुछ बल्लियां धंस गई और लेंटर ढह गया। इसमें एक मजदूर झंझार निवासी वीरसिंह जाटव (20) की मौत हो गई और ताजपुर निवासी अजरू, कासम व सीकरी निवासी रीतू और गोपालगढ़ निवासी धर्म सिंह को गंभीर हालत में अलवर रेफर किया। इरफान, जमशेद, रमन, भागसिंह, कन्हैया को उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

विधायक वाजिब अली मौके पर पहुंचे…

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक वाजिब अली मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची, जहां रात 12 बजे तक अन्य मजदूरों को मलबे में खोजा गया। लेकिन कोई नहीं मिला, तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

लेंटर ढहने से नीचे जा गिरा…

गंभीर घायल मजदूर अजरु ने बताया कि लेंटर का काम अंतिम चरण में था। वह अंतिम घान बना रहा था। इसी दौरान लेंटर ढह गया और वह नीचे जा गिरा। उसे सीकरी अस्पताल में होश आया। मजदूरों का ठेकेदार फरार हो गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *