धरने पर बैठे बेघर हुए लोग।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
जैसलमेर में पाक विस्थापितों के घरों पर बुलडोजर का पीला पंजा कलेक्टर टीना डाबी के निर्देश पर चला है। पाकिस्तान से भारत आए रिफ्यूजी जहां भारत-पाक सरहद पर बसे सरहदी जिले जैसलमेर शहर से सटे अमरसागर ग्राम पंचायत के पास अपना डेरा डाले हुए थे। वहीं, मजदूरी कर अपने परिवार के साथ रह रहे थे। मंगलवार को ही यूआईटी विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए करीबन 40 पाक विस्थापित परिवारों के आशियाने उजाड़ दिए और अब वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं। यूआईटी द्वारा पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में पाक विस्थापितों के आशियाने हटाया गए, जहां पुलिस जवानों के साथ ही भारी संख्या में महिला पुलिस भी मौजूद रही और पाक विस्थापितों के घर तोड़े गए। ऐसे में विस्थापितों के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
लोगों का कहना है कि हम यहां पाकिस्तान के सितमों से परेशान होकर अपनी मातृभूमि भारत आए थे। हमने सोचा था कि यहां हमें अपनों का प्यार मिलेगा, लेकिन यहां आने पर हमें सिवा परेशानी के कुछ नहीं मिल रहा है। जहां सुरक्षा एजेंसियां हमें शहर से 20 किलोमीटर के बाहर कहीं रहने की परमिशन नहीं देती वहीं, यदि हम शहर के पास ही कोई आशियाना बनाकर रहते हैं तो जिला प्रशासन द्वारा उन पर कार्रवाई करते हुए हमारे आशियाने हटा दिए जाते हैं।