पोस्टर में पायलट से सवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पोस्टर वार शुरू हुआ है प्रदेश के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर के रातानाडा चौराहे पर एक फ्लेक्स लगा है, जिसमें गजेंद्र सिंह शेखावत और सचिन पायलट का फोटो है और लिखा है संजीवनी घोटाले पर चुप क्यों हो? पायलट जी जनता जवाब मांगती है। नीचे तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के फोटोग्राफ लगे हैं, जिनमें कुश गहलोत, संगठन महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर शहर उत्तर, डॉ भाकरराम विश्नोई, जिला प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी जोधपुर दक्षिण और ललित कुमार गहलोत, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर दक्षिण शामिल हैं।
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट में खींचतान और एक दूसरे पर आरोप का दौर जारी है। सचिन पायलट गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए सरकार को घेर रहे हैं। इस बीच जोधपुर में पोस्टर लगाने वाले डॉ भाकरराम विश्नोई बताते हैं कि सचिन पायलट संजीवनी घोटाले को लेकर चुप हैं, गजेंद्र सिंह शेखावत पर उन्होंने एक भी सवाल खड़ा नहीं किया।
वहीं, सचिन पायलट की यात्रा पर गजेंद्र सिंह शेखावत उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। आखिर यह क्या रिश्ता है? भाकरराम ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना बुरी बात नहीं है। लेकिन संजीवनी घोटाले को लेकर पायलट की जुबान क्यों बंद है? अब समय आ गया है, जब दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए।