12th board exam result: 94.91 percent of science and 96.28 percent of commerce result in the district released

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं क्लास का साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट गुरुवार रात 8 बजे जारी हुआ। बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर ने रिजल्ट जारी किया। भरतपुर में साइंस और कॉमर्स सब्जेक्ट में लड़कों ने बाजी मारी। साइंस सब्जेक्ट से कुल 10496 स्टूडेंट ने पेपर दिया था और कॉमर्स से सिर्फ 380 स्टूडेंट ने पेपर दिए थे।

कॉमर्स का रिजल्ट

कॉमर्स सब्जेक्ट से कुल 3 सौ 8 स्टूडेंट ने पेपर दिए। जिसमें से 376 स्टूडेंट पेपर देने पहुंचे। कुल लड़के 204 पास हुए, और कुल लड़कियां 158 पास हुईं। जिसमें से फर्स्ट डिवीजन 251 स्टूडेंट रहे। सेकेंड डिवीजन 102 स्टूडेंट रहे। थर्ड डिवीजन 9 स्टूडेंट रहे। 376 में से 362 स्टूडेंट पास हुए। कॉमर्स का रिजल्ट 96.28 प्रतिशत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *