सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से 21 मई, 2023 (रविवार) को प्रदेशभर में आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा-2023 में 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। 1494 केंद्रों पर दो वर्षीय बीएड के लिए 3 लाख 42 हजार 873 और चार वर्षीय बीएड के लिए 1 लाख 78 हजार 703 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा से 1 घंटे पहले बंद हो जाएंगे परीक्षा केंद्र के गेट

पीटीईटी जयपुर जिला संयोजक और प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय जयपुर डॉ. अल्पना व्यास ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9 बजे पहुंचना होगा। सुबह 10 बजे परीक्षा केन्द्रों के गेट बंद हो जाएंगे। जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी कैंडिडेट्स से अपील है कि वह 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

परीक्षार्थियों को केंद्र में इन निर्देशों का रखना होगा ध्यान

परीक्षा के राज्य समंवयक मनोज पण्डया ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर केवल प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, नीले या काले रंग का बॉलपेन, पानी की पारदर्शी बोतल ही ले जा सकेंगे। पुरुष अभ्यर्थी आधी बांह की टी-“शर्ट या कुर्ता, पेंट और स्लीपर पहनेंगे। महिला अभ्यर्थी आधी बांह का कुर्ता या टीशर्ट या ब्लाउज, पेंट, सलवार सूट, साड़ी, स्लीपर और बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर केन्द्र में आ सकेंगी। परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9414271588 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

जयपुर में 146 केंद्रों पर होगी परीक्षा

जयपुर जिले में 21 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 146 केन्द्रों पर कुल 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। दो वर्षीय बीएड के लिए 51 हजार 986 और चार वर्षीय बीएड हेतु 15 हजार 945 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *