धौलपुर में पकड़े गए दो बाइक चोर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धौलपुर में बाइक चोर पकड़ने वाले ट्रैफिक इंचार्ज मंगतूराम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को बस स्टैंड पर अचानक वाहनों की जांच शुरू की गई थी। इसी दौरान आगरा की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवक ट्रैफिक पुलिस को संदिग्ध नजर आए। बाइक पर नंबर ना होने की वजह से जब दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो पुलिस को बाइक के चोरी होने का शक हो गया। बाइक के चेसिस नंबर से मिलान करने पर पता चला कि जिस बाइक को लेकर दोनों युवक धौलपुर आए थे। वह बाइक फरीदाबाद से चोरी हुई है।
दोनों चोर यूपी के आगरा से आए, उम्र 20 और 19 साल
मामले की पड़ताल करने के बाद बाइक के साथ पकड़े गए दोनों युवक रामू (20 साल) पुत्र वीरेंद्र और सचिन (19 साल) पुत्र रामवीर निवासी गढ़ी रामबल आगरा उत्तर प्रदेश ने बाइक चोरी की होना कुबूल कर लिया। ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि बस स्टैंड से चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों को निहालगंज पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
बाइक चोरी की कई वारदातों के हो सकते हैं खुलासे
ट्रैफिक इंचार्ज मंगतू राम ने दोनों चोर को स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया है। निहालगंज थाना प्रभारी विजय कुमार मीणा ने बताया दोनों बाइक चोर को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। अनुसंधान में बाइक चोरी की कई वारदातें खुल सकती हैं। उन्होंने बताया धौलपुर शहर समेत आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की लगातार घटनाएं हो रही थी। दोनों चोरों के हत्थे चढ़ने से कई मामलों के खुलासे हो सकेंगे। उन्होंने बताया बाइक चोर गैंग में अन्य सदस्य भी शामिल हो सकते हैं। दोनों बाइक चोर को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।