सीआईडी की गिरफ्त में तस्कर और जब्त कार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर ने जोधपुर जिले में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 करोड़ रुपए कीमत की बड़ी खेप पकड़ी है। ADG क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि CID क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करों खिलाफ बड़ी-बड़ी कार्यवाहियां कर रही है।
शुक्रवार को इसी क्रम में टीम ने जोधपुर जिले के फलौदी पुलिस थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाई गई हाई क्वालिटी की कुल 5 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है। साथ में तस्करी में इस्तेमाल एक हुंडई क्रेटा कार को जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। ADG क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि तस्कर काफी समय से तस्करी में संलिप्त थे। जिस पर CID क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम करीब 1 महीने से स्थानीय इलाके में कैम्प कर तस्करों पर नजर रखे हुए थी।
पुलिस इंस्पेक्टर रामसिंह के ज़रिए सूचना मिलने पर पकड़ी कार में स्मैक
DIG पुलिस CID क्राइम ब्रांच राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर रामसिंह के जरिए सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक रामसिंह के साथ हेड कॉन्स्टेबल शंकर दयाल शर्मा, कॉन्स्टेबल भूपेन्द्र, कुलदीप सिंह और देवेन्द्र को इंफॉर्मेशन जुटाने के लिए जोधपुर ग्रामीण इलाके में भेजा गया था।
जिस पर गुरुवार 18 मई 2023 को विश्वसनीय सूचना मिलने पर पुलिस मुख्यालय से सीआईडी सीबी की एक और टीम गठित कर एएसआई शैलेन्द्र शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल महेश, रविन्द्र, कॉन्स्टेबल नरेश, अटैचमेंट कांस्टेबल भीलवाड़ा गोपाल लाल और विजय सिंह को जोधपुर ग्रामीण के फलौदी थाना क्षेत्र में रवाना किया गया। फलौदी थाना क्षेत्र में मुखबिर विशेष से मिली सूचना के मुताबिक एक क्रेटा गाडी नम्बर GJ16- CB-2514 का बेंगती
कलां गांव क्षेत्र में पीछा किया, तो चालक गाड़ी को उबड़-खाबड रास्तों से उतारकर बहुत रफ्तार से भगाकर ले गया।
जिसका पीछा किया तो क्रेटा कार चालक कार को गांव के उबड़-खाबड और कच्चे रास्तों की पगडण्डी से कुदाकर गाड़ी को छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया। जिस पर सीआईडी सीबी टीम ने डीएसटी टीम जोधपुर ग्रामीण टीम के सहयोग से गाडी को जब्त कर कार की तलाशी ली, तो उसमें सीट के नीचे एक सफेद कट्टे में कुछ संदिग्ध पदार्थ भरा हुआ दिखाई दिया।
जिसे चेक किया गया, तो कट्टे में अवैध
मादक पदार्थ स्मैक मिली। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर स्मैक का वजन किया, तो कुल वजन 5.700 किलोग्राम हुआ। उसके बाद टीम ने बेंगटी कला गांव में दबिश दी। तो मादक पदार्थ सप्लायर बरकत खान पुत्र मोहम्मद खान पकड़ में आ गया।जिसे गिरफ्तार कर स्थानीय थाने पर लाकर पुछताछ की गई।
आरोपी बरकत ने स्मैक खुद की होना कुबूला, बाकी दो तस्कर फरार
पूछताछ के दौरान बरकत ने बताया कि जब्त क्रेटा कार मोहम्मद शरीफ पुत्र रमजान निवासी हमल खान की ढाणी, बेंगन्टी कला, फलौदी की है। जब्तशुदा मादक पदार्थ स्मैक अनीस शरीफ और मेरी (बरकत) की है। इसके बाद टीम ने बाकी बचे दोनों तस्करों के घर और खेत पर दबिश दी। लेकिन दोनों तस्कर घर और गांव में नहीं मिले। इस पर पुलिस थाना फलोदी जिला जोधपुर ग्रामीण में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। जिसमें इन्वेस्टिगेशन अभी जारी है।
खास बात यह भी है कि डॉग स्क्वाड टीम का भी इस कार्रवाई में सहयोग लिया गया। जिसमें कॉन्स्टेबल रमेश सिंवर, संत कुमार और जसवंत राज चालक और डॉग काइज़र शामिल रहे। सीआईडी सीबी क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा की इस कार्रवाई में विशेष भूमिका रही।