जंगल में घूमता हाथी।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
जिले के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में फिर हाथियों की आवाजाही शुरू हो गई है। एक साल में लगातार हाथी कई बार इस क्षेत्र से गुजर चुके हैं। पिछले साल जयसिंहनगर क्षेत्र में छह लोगों की हाथी के कुचलने से मौत भी हो गई थी। छत्तीसगढ़ से बांधवगढ़ का जंगल लगा हुआ है, इसी वजह से हाथी बांधवगढ़ से छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ से बांधवगढ़ इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं। रास्ते में पड़ने वाले गांव में आतंक हाथी मचाते हैं।
आज शुक्रवार की तड़के भी हाथियों का एक दल यहां पहुंचा और पत्ती तोड़ने गई महिला को कुचलकर गंभीर घायल कर दिया है। गनीमत रही कि महिला के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे हाथी देखकर लोगों ने तेज आवाज में चिल्लाना शुरू किया, जिसकी वजह से हाथी आगे की ओर बढ़ गए हैं।
जानकारी के अनुसार रामकली उर्फ सुरतिया पति राम नारायण उम्र 60 वर्ष झंडी टोला के जंगल में अपने साथियों के साथ पत्ती तोड़ने गई थी। उसी दौरान छह हाथियों का दल जंगल में पहले से ही मौजूद था। उनकी चपेट में रामकली आ गई। रामकली के पैर में हाथी ने अपना पैर रख दिया, जिसकी वजह से उसका पैर पूरी तरीके से खून से लथपथ हो गया है, तभी मौजूद लोगों ने तेज आवाज में हल्ला किया, जिसकी वजह से हाथी का झुंड बाशा जंगल की ओर बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी। घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल एवं वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला रहे हैं। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।