भारतीय माइनोरिटीज फाउंडेशन का कार्यक्रम
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

अजमेर में विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा साहब की दरगाह में भारतीय माइनोरिटीज फाउंडेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें फाउंडेशन के कन्वीनर सतनाम सिंह संधू सहित कई जाने माने धर्मगुरुओं ने शिरकत की।

दरगाह में जुम्मे की नमाज के बाद फाउंडेशन के कन्वीनर सतनाम सिंह संधू ने बताया कि भारत देश में करीब चालीस करोड़ माइनोरिटीज के लोग रहते हैं और सभी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित हैं। पश्चिमी मीडिया जिस प्रकार से देश की माइनोरिटीज की सुरक्षा में खतरा बताकर गलत प्रचार करता रहता है वो सरासर गलत है।

मोदी एक सेक्युलर नेता हैं और वह लगातार माइनोरिटीज की सुरक्षा और तरक्की के लिए प्रयास करते रहे हैं। इस समारोह में चिश्तिया फाउंडेशन के सैय्यद सलमान चिश्ती सहित कई धर्मगुरुओं ने भी अपने विचार रखे। ईसाई समुदाय से अनिल मेश, बौद्ध समुदाय से सिमोन बरुआ, जैन समुदाय से विवेक मुनि सहित परमजीत सिंह चंडोक भी मौजूद थे। सभी ने देश में भाईचारे और अमन चैन के लिए दुआ भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *