घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस टीम।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
बारां शहर के मंडोला वार्ड में शुक्रवार देर रात को दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई। इस दौरान धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई। घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर सीआई राजेश खटाना जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी राजकुमार चौधरी, एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन, डीएसपी राजेन्द्र मीणा भी अस्पताल पहुचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया है। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि मंडोला वार्ड स्थित चौक में बाइक निकालने की बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान धारदार हथियार व लाठी-डंडों से हमले में दो युवक महबूब व इरफान घायल हो गए। इसके बाद घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने घायलों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए 6 जनों को डिटेन किया है। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया।
अन्य जिलों से मंगाया अतिरिक्त पुलिस जाब्ता, शहर में किया तैनात
शहर में घटना के बाद पुलिस ने एहतियात बरतते हुए कोतवाली समेत जिले के अन्य थानों से जाब्ता बुलवाकर तैनात किया। साथ ही देर रात को ने जिलों से पुलिस जाब्ता मंगवा कर तैनात किया है। एसपी चौधरी ने बताया की एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है।