बोरवेल में गिरे मासूम को बचाने में जुटे ग्रामीण।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

जोबनेर में एक बार फिर बोरवेल का गड्ढा मासूम की जान के लिए आफत बन गया। शनिवार सुबह सात बजे जोबनेर थाना इलाके के भोजपुरा गांव में नौ साल का अक्षित खेलते-खेलते बोरवेल के गहरे गड्ढे में गिर गया। ग्रामीणों के मुताबिक गड्ढे क गहराई 200 फीट के आस-पास है। बोरवेल की गहराई का अभी अंदाजा नहीं लग पा रहा है। क्योंकि ग्रामीण अलग-अलग जवाब दे रहे हैं। बच्चे की लोकेशन 100 फीट पर बताई जा रही है।

घटना के अनुसार जोबनेर थाना इलाके के भोजपुरा गांव में बोरवेल को पत्थर से ढक कर छोड़ दिया गया था। सुबह जब बच्चे वहां खेलने पहुंचे तो तभी अक्षित बोरवेल में जा गिरा। घटना की जानकारी के बाद सिविल डिफेंस एवं एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण अपनी तरफ से मासूम को बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं। बोरवेल के अंदर से अक्षित की आवाज सुनाई दे रही है। लोग रस्सी के सहारे अक्षित तक पानी पहुंचाने में लगे हुए हैं। साथ ही ऑक्सीजन का पाइप भी गड्ढे में डाल गया है, ताकि अक्षित को सांस लेने में कोई तकलीफ न हो।जोबनेर SDM अरुण कुमार जैन, तहसीलदार पवन चौधरी, जोबनेर DSP मुकेश चौधरी, थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *