लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पिछले दिनों किसानों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से आग्रह किया था कि राजस्थान में सरसों का बंपर उत्पादन हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार के कोटे के मुताबिक राज्य सरकार केवल 25 क्विंटल ही सरसों की खरीद कर रही है। किसानों को अपने उत्पाद का पूरा दाम नहीं मिल पा रहा। एमएसपी से कम औने-पौने दामों पर किसान सरसों बेचने को।मजबूर जो रहे हैं।

उन्होंने लोकसभा स्पीकर बिरला से प्रति किसान 25 की जगह 40 क्विंटल की MSP पर खरीद करने की मांग करते हुए केंद्र सरकार तक बात पहुंचाने का आग्रह किया था। मांग करने वालों में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी समेत हाड़ौती और प्रदेशभर के किसान शामिल थे।

किसानों की मांग पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कृषि मंत्रालय में उच्च स्तर पर वार्ता की। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भी इस मामले में अपना भूमिका निभाई। जिसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए राजस्थान के राजफेड ने निर्देशित किया है कि सभी फसल खरीद केंद्रों पर अब 25 की जगह 40 क्विंटल सरसों प्रति किसान खरीदी जाए। केंद्र सरकार के इस फैसले से राजस्थान के किसानों को बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें आढ़तियों और दलालों के जरिए प्राइवेट कंपनियों और व्यापारियों को अपनी सरसों सस्ते दामों पर नहीं बेचनी पड़ेगी।

रविवार को जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे स्पीकर ओम बिरला

स्पीकर बिरला का रविवार को जयपुर आने का कार्यक्रम है। हवाई मार्ग से स्पीकर बिरला सुबह 7.10 बजे जयपुर पहुंचेंगे। लोकसभा स्पीकर कुछ देर राजभवन में रूकेंगे और राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेंगे। दोपहर 12 बजे उनका सांगानेर में पिंजरापोल गौशाला जाने का कार्यक्रम है। 

वहां सुरभि सदन के लोकार्पण समारोह में बिरला शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे कुमावत समाज की महापंचायत में शिरकत करने विद्याधर नगर स्टेडियम में जाएंगे। दोपहर 3 बजे  एसएमएस स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में बिरला शिरकत करेंगे। दौरे में ओएसडी राजीव दत्ता भी बिरला के साथ रहेंगे। रविवार रात 10 बजे सोइकर वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *