Board meeting of city council chaired by Chairman Rajbai Bairwa in Sawai Madhopur

नगर परिषद बोर्ड की बैठक आयोजित।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नगर परिषद की बैठक में कांग्रेस, भाजपा समेत निर्दलीय और मनोनीत पार्षदों ने शहर के विकास को लेकर अपनी राय रखी और सुझाव भी दिए। बैठक के दौरान रोड लाइट, सफाई, पेयजल, सड़क, शमशान भूमि की बाउंड्री वाल, सार्वजनिक पार्क विकसित करने, मुख्य बाजारों और कॉलोनियों से अतिक्रमण हटाने, शहर में पार्किंग स्थल बनाने, थोक सब्जी मंडी को अमरूद मंडी में शिफ्ट करने, सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं और सब्जी लेने आने वाले लोगों के लिए सुविधाएं विकसित करने, सार्वजनिक शौचालय और प्याऊ की देखरेख करने, नगर परिषद के खाली पड़े भूखंडों से अतिक्रमण हटाकर तार फेंसिंग करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा कर अहम निर्णय लिए गए ।

नए वाहन लेने के लिए कमेटी बनाई 

बैठक में नगर परिषद के सामुदायिक भवनों को शादी विवाह, तीये और शोक सभा  के अवसर पर आमजन को नि:शुल्क उपलब्ध करवाने, वार्डों में सड़कें बनवाने, नाली निर्माण करवाने, हम्मीर सर्किल पर बनने वाले गेट का नाम श्री त्रिनेत्र गणेश महाद्वार रखने सहित कई निर्णय लिए गए। साथ ही नगर परिषद में कबाड़ हो रहे पुराने और कबाड़ समान की नीलामी करने, नई जेसीबी मशीन और मृत पशुओं को उठाने के लिए नए वाहन लेने के लिए कमेटी बनाई गई। बोर्ड बैठक के दौरान सभापति और विधायक ने सभी पार्षदों से शहर के विकास के लिये एक जुट होकर और आमजनता के हित को सर्वपरि रखकर कार्य करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *