आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर जिले की नौगांवा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने पांच अवैध देसी बंदूक 315 बोर, एक देसी बंदूक 315 कट्टा रोड, एक मोटर साइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया।
नौगांवा थानाधिकारी बने सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, मुखबिर खास जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपाचे मोटर साइकिल को लेकर सुनहेड़ा से चिड़ावा चौराहा की तरफ आ रहा है, जो अवैध हथियार बेचने की फिराक में है। इस पर तत्काल रूप से मय जाब्ता टीम तैयार कर चिड़ावा चौराहे पर नाकाबंदी की तो सुनहेड़ा की तरफ से एक युवक पावर बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया। बाइक रुकवाने पर युवक ने भागने का प्रयास किया। टीम द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
अनुसंधान में आरोपी ने अपना नाम रमन जाटव निवासी जय सिंह पुरा थाना बड़ौदामेव हाल निवासी घेघोली पुलिस थाना एमआईए होना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी रमन जाटव को ऑर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। वहीं, पुलिस द्वारा मामले को लेकर अनुसंधान जारी है।