पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दौसा की साइबर थाना पुलिस की टीम ने 4 ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बारे में संपूर्ण जानकारी ओपन सोर्स से पता कर रिश्तेदार या मित्र बन कर ऑनलाइन ठगी किया करते थे।
दौसा एसपी संजीव नैन ने बताया कि आरोपी आकाश नट पुत्र गुलाल्या (24 साल) निवासी बिनोबा बस्ती थाना कोतवाली सवाई माधोपुर, मनीष सैनी पुत्र महावीर (20 साल) और विनोद कुमार जाटव पुत्र बाबूलाल (33 साल) निवासी थाना मानपुर जिला श्योपुर एमपी और गोविंद सैनी पुत्र खेमराज (26) निवासी मालीपुरा थाना पीपलू जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के संबंध में श्रीपा निवासी पीड़ित युवक सुरेश कुमार मीणा द्वारा 18 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया कि सगाई के तीन-चार दिन बाद किसी अज्ञात नंबर से कॉल आया, दूसरी ओर से मंगेतर होना बताया गया। इसके बाद धीरे-धीरे रोज उनकी बात होती रही। एक दिन पिता को कोई इमरजेंसी होने की बात कहकर 3.58 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। 3 मई को शादी में पत्नी के साथ बातचीत के बाद उसे ठगी का अहसास हुआ।
4 आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया
एसपी नैन ने बताया कि साइबर ठगी की वारदातों के खुलासे के लिए एएसपी लालचंद कायल के सुपर विजन, एसएचओ साइबर थाना संतराम मीणा आरपीएस के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने 36 घंटे के अंदर तकनीकी आधार पर इन 4 आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।