पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भरतपुर के सीकरी थाना इलाके में एक किसान से हुई 6 लाख 70 हजार की लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किसान एक लोडिंग वाहन को किराए पर लेकर फसल बेचने गया था। उस लोडिंग वाहन के मालिक के बेटे ने ही किसान से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका पुलिस ने खुलासा किया है।

भरतपुर में लूट की यह घटना 16 मई को हुई थी। किसान उमेश चंद निवासी गोविंदगढ़ अलवर ने केस दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसने ईशब की आयशर गाड़ी किराए पर बुक थी। जिससे वह सरसों बेचने के लिए कोसी  गया था। सरसों 6 लाख 70 हजार रुपये में बिकी थी। इन रुपयों को उमेश ने सफेद रंग के बैग में रख लिया। उमेश का कर्मचारी जगदीश आयशर गाड़ी को लेकर सीकरी आ गया। 

सीकरी में गाड़ी को छोड़कर रुपयों से भरे बैग बाइक से लेकर जगदीश गोविंदगढ़ चला गया। ताजपुर गांव पर पहुंचने पर 2 बाइक पर 4 लोग सीकरी की तरफ से आए और जगदीश की बाइक के आगे बाइक लगाकर उसे रोक लिया। इस दौरान बदमाशों ने जगदीश से मारपीट की और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

18 मई को उमेश ने सीकरी थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने सीकरी से गोविंदगढ़ रोड के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान सामने आया कि आयशर गाड़ी के ड्राइवर सप्पी और खलासी सब्बीर ने जगदीश के पैसे लेकर जाने की जानकारी थी। दोनों से गंभीरता से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि गाड़ी मालिक ईशब खां के बेटे और खलासी सब्बीर ने अपने दोस्त जगजीत सिंह, आसिफ, तौफीक, लोकेश के साथ योजना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने बताया कि, उन्होंने फोन से जगदीश की लोकेशन जगजीत सिंह को दी थी। लूटी गई रकम उन्होंने आपस में बांट ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *