बीदासर गांव में पहुंची पुलिस।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
झुंझुनूं जिले के बिसाऊ थाना क्षेत्र के बीदासर गांव में कलयुगी बेटे ने पत्थर से सिर फोड़कर अपने ही पिता की हत्या कर दी। शुरुआती जांच में पुलिस को पारिवारिक क्लेश के चलते हत्या करने की जानकारी सामने आई है।
हत्या की सूचना के बाद बिसाऊ थानाधिकारी कमलेश कुमार मय जाप्ता के घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं मौके पर एफएसएल टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए। थाना अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि 62 वर्षीय बजरंग बुडानिया पुत्र हनुमाना राम की इसके ही पुत्र संदीप कुमार ने पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी तथा पिता बजरंग बुडानिया की हत्या करने के बाद आरोपी पुत्र संदीप कुमार बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। तथा हत्या करने का पारिवारिक कलह प्रारंभिक जांच में सामने आया है। वहीं, पुलिस फरार आरोपी संदीप कुमार की तलाश में जुटी हुई है।
बेची हुई सरसों के रुपये नहीं देने से बेटा था नाराज
जानकारी में आया है कि परिवार की खेती की काफी जमीन है। ग्रामीणों के मुताबिक बजरंग लाल ने सरसों बेची थी जिस पर संदीप अपने पिता से इसके रुपये मांग रहा था। रुपये नहीं देने पर पिता पुत्र में अनबन चल रही थी। इस बात को लेकर पुत्र ने पिता की हत्या कर दी।