मोर्चरी के बाहर लगी परिजनों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा गांव में सोमवार को एक वृद्ध की पत्थरों से वार कर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। पुलिस के अनुसार खारडा बांध निवासी 64 वर्षीय गणपत सिंह पुत्र नारायण सिंह रावणा राजपूत गांव के चौराहे पर स्थित एक चाय की थड़ी पर चाय पी रहा था। इस दौरान वृद्ध के गांव में ही रहने वाले रमेश और परिवार के कुछ सदस्यों ने वृद्ध गणपत सिंह पर पत्थरों से हमला कर दिया।
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी प्रकार बीच-बचाव कर गणपत सिंह को हमलावरों से बचाया। हालांकि, इस दौरान पत्थरों के हमले से वृद्ध गणपत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला मुख्यालय पर स्थित बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
शव को रखवाया मोर्चरी में
पुलिस ने फिलहाल मृतक के शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।