महिला नर्सिंगकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर जिले में कलेक्ट्रेट के बाहर महिला स्वास्थ्य कर्मी 1 मई से धरने पर बैठे हुए हैं। धरने को 22 दिन बीत जाने के बाद भी किसी अधिकारी या मंत्री ने महिला नर्सिंगकर्मियों की सुनवाई नहीं की है।
महिला स्वास्थ्य कर्मी सरकार के नींद से जगाने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ, हनुमान चालीसा का पाठ और भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। उसके बाद भी सरकार ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों की नहीं सुनी तो सोमवार को सभी ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया।
1 मई से ANM और LHV ग्रेड-पे बढ़ाने, पदनाम बदलने की मांग कर रहीं हैं। महिला नर्सिंगकर्मियों ने कहा कि सरकार हमसे काम ज्यादा लेती है और हमारी तनख्वाह कम है, इसलिए परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है। सरकार को नींद से जगाने के लिए आज थाली बजाई गई है।
LHV और ANM एसोसिएशन की उपाध्यक्ष सरोज कुंतल का कहना है कि, हम 22 दिन से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। हमारी मुख्य मांग 2800 से बढ़ाकर 3600 ग्रेड पे करने की है, लेकिन सरकार हमारी नहीं सुन रही। हमारे धरने को 22 दिन हो गए हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।