पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
बाड़मेर में पाकिस्तान से हेरोईन तस्करी के मामले में थाना सूरतगढ़ जिला गंगानगर में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी गुलाब सिंह पुत्र तने राज सिंह निवासी म्याजलार जिला जैसलमेर को दस्तयाब करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।
बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि पाक से हेरोईन तस्करी के संबंध में थाना सूरतगढ़ के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी गुलाब सिंह पर अतिरिक्त महानिदेक पुलिस, अपराध द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसआई नीम्ब सिंह पुलिस लाइन बाड़मेर और डीएसटी के कांस्टेबल नीम्ब सिंह मय टीम द्वारा मुखबिरों से सूचना एकत्रित कर गड़रारोड से इनामी अभियुक्त को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गईं।
गिरफ्तार गुलाब सिंह कुख्यात हेरोईन तस्कर भुट्टा सिंह का मुख्य सहयोगी
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि गुलाबसिंह कुख्यात हेरोईन तस्कर भुट्टा सिंह का मुख्य सहयोगी है। इसके तार पाकिस्तान से जुड़े हुए है। वर्तमान में सुरतगढ़ गंगानगर, थाना कोतवाली, झिझनियाली, मोहनगढ़ जिला जैसलमेर, पुलिस थाना गड़रारोड़ जिला बाड़मेर के हेरोईन तस्करी के पांच प्रकरणों में वांछित है।