सीएम अशोक गहलोत।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजस्थान के अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर संभाग में राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलोजी (आर-केट) केंद्र खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को इसके लिए 25.90 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।
नए आर-केट केंद्र कोटा के सर्वपल्ली राधाकृष्णन भवन राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के विज्ञान भवन मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, भरतपुर के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विभाग राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर के राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय और बीकानेर के स्कूल इनोवेशन हब-महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में खोले जाएंगे।
युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग की मिलेगी जानकारी
गहलोत के इस निर्णय से युवाओं को ब्लॉक चेन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स और वर्चुअल रियलिटी आदि की एडवांस्ड तकनीकों के बारे में जानकारी मिलेगी। साथ ही इन केंद्रों में सर्टिफिकेट कोर्स और मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च कर सकेंगे।
सरकार की ओर से पहले भी जयपुर में आर-केट स्थापित किया गया है। इसके अलावा जोधपुर के राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी कम इन्स्टीट्यूट के तत्वावधान में इसके अस्थायी कैंपस में भी आर-केट के कोर्स शुरू किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।