पुलिस गिरफ्त में आरोपी बदमाश।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बाड़मेर जिले की बायतु पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने घर की घेराबंदी की, पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ लिया। आरोपी आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन केस अलग-अलग थाने में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। 

बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने बताया, मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी हार्डकोर अपराधी अशोक कुमार अपने गांव नरसाली नाडी बायतु गांव आया हुआ है। शातिर अपराधी होने के कारण बायतु थानाधिकारी ने दो अलग-अलग टीमें बनाईं। पुलिस की टीमों ने रात के समय में 5 किलोमीटर पैदल चलकर वांटेड आरोपी अशोक कुमार लेगा के घर के चारों तरफ से घेर लिया की। इस दौरान आरोपी को पुलिस के आने की भनक लग गई। जिसके बाद वह मकान की छत से नीचे कूदकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर आरोपी अशोक कुमार पुत्र मोटाराम को गिरफ्तार कर लिया। 

साल 2019 से फरार था

इनामी आरोपी अशोक कुमार के खिलाफ पुलिस थाना बायतु के 3, बीजराड़ और कोतवाली थाने के 2-2 मामले, पचपदरा, नागाणा, सिणधरी के 1-1 मामले और पुलिस थाना छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ और पुलिस थाना पिंडवाड़ा सिरोही के 1-1 मामले इस तरह कुल 12 मामलों का वांटेड है। यह साल 2019 से फरार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *