03:20 PM, 25-May-2023

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का भी जारी होगा परिणाम

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि इस वर्ष आरबीएसई की 12वीं कक्षा कला संकाय में 7 लाख 19 हजार 838 विद्यार्थी पंजीकृत है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा कक्षा 12वीं आर्ट्स का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाना है। बोर्ड के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला राजधानी जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से दोपहर 3:15 बजे बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे।  इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 56 हजार 14 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 

इसे भी पढ़ें:  RBSE 12th Arts Result 2023: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

03:16 PM, 25-May-2023

RBSE Arts Result 2023

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के कला वर्ग का परिणाम आज दोपहर 3:15 बजे जारी किया जाएगा । सात लाख से भी अधिक परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी है। परीक्षा में प्रविष्ट हुए परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य एवम सफलता की कामना करता हूं ।

 

03:08 PM, 25-May-2023

RBSE 12th Arts Result 2023 Live: कुछ ही देर में जारी होगा राजस्थान आटर्स का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे

Rajasthan Board 12th Arts Result 2023 : राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर की ओर से कक्षा 12वीं आर्ट्स का परिणाम गुरुवार, 25 मई को जारी होने वाला है। करीब सात लाख विद्यार्थी परीक्षाएं संपन्न होने के बाद से लगातार रिजल्ट को लेकर प्रतीक्षा कर रहे हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा कक्षा 12वीं आर्ट्स का परिणाम आज जारी होने वाला है।   जबकि साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम 18 मई को ही जारी कर दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *