10:09 AM, 25-May-2023
RBSE 12th Result 2023 Live: राजस्थान बोर्ड आज जारी करेगा कक्षा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया, सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग में सात लाख 19 हजार 838 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 56 हजार 14 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं, यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगी। बता दें कि बोर्ड बारहवीं कक्षा का वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी कर चुका है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की कला, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में सर्वाधिक विद्यार्थी कला वर्ग में पंजीकृत हैं। यही वजह है कि बोर्ड वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों की संख्या कम होने के कारण पहले जारी करता है। इस बार कला वर्ग में सात लाख 19 हजार 838 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि दसवीं कक्षा की परीक्षा 11 अप्रैल को संपन्न हुई थी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा 12 अप्रैल को संपन्न हुई थी।
पिछले वर्ष यह रहा था 10वीं और 12वीं कला वर्ग का परिणाम…
साल 2022 की 12वीं कला वर्ग की परीक्षा परिणाम 96.33 प्रतिशत रहा था, जबकि 10वीं परीक्षा का परिणाम 82.89 प्रतिशत रहा था। तब 10 लाख 92 हजार 524 परीक्षार्थी 10वीं में पंजीकृत थे। पिछले वर्ष छात्राओं ने दसवीं परीक्षा के परिणाम में बाजी मारी थी।
बारहवीं कक्षा का कला वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब बोर्ड का अंतिम परीक्षा परिणाम दसवीं कक्षा का रह जाएगा। इस बार दसवीं कक्षा में कुल 10 लाख 30 हजार 346 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। संभवत जून के पहले सप्ताह में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी जारी कर देगा।