अस्पताल में भर्ती घायल।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना इलाके के तालाब शाही के पास गुरुवार शाम को अदालत से पेशी कर वापस घर लौट रहे दो सगे भाइयों पर करीब एक दर्जन आरोपियों ने लाठी डंडे और धारदार हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों द्वारा किए गए हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिन्हें  जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने भाई आदिराम गुर्जर के साथ गुरुवार को बाड़ी कोर्ट में पेशी पर आया था। गुरुवार शाम को घर लौटते वक्त आरोपियों ने तालाब शाही के पास घेर लिया। लाठी-डंडे और हथियारों से लैस होकर आए आरोपियों ने ताबड़तोड़ जानलेवा हमले कर दिए। हमलावर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन दोनों भाइयों के गंभीर चोटें होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

जिला अस्पताल के इमरजेंसी में दोनों भाइयों को भर्ती कराया गया है। दोनों भाइयों के सिर एवं हाथ पैरों में बेहद गंभीर चोटें आई हैं। घटना को लेकर थाना प्रभारी हीरालाल मीणा ने बताया घायल के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को रिपोर्ट पेश कर दी है। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है। घायलों का मेडिकल कराकर हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दोनों पक्षों में पुरानी दुश्मनी

घायल राजेंद्र और आरोपी पक्ष में रंजिश चली आ रही है। रंजिश को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष आमने सामने हो चुके हैं। दोनों के मामले कोर्ट में विचाराधीन चल रहे हैं। पुरानी अदावत को लेकर आरोपी पक्ष ने घात लगाकर दोनों भाइयों पर हमला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *