सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने डूंगरपुर जिले के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा छह छात्रों के यौन उत्पीड़न के मामले में संज्ञान लिया है। एनएचआरसी ने राजस्थान सरकार और राज्य पुलिस को नोटिस जारी किया है। जिसके तहत प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से चार सप्ताह के अंदर मामले की डिटेल रिपोर्ट मांगी गई है।
इसमें पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर, प्रिंसिपल के खिलाफ की गई कार्रवाई, पीड़ितों को दिया गया मुआवजा सहित अन्य बातें शामिल हैं। इसके अलावा नोटिस के जरिए ये भी पूछा गया है कि क्या पीड़ित छात्राओं की काउंसिलिंग की जा रही है।
क्या है मामला?
31 मई को डूंगरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल की छह छात्राओं और उनके परिजनों ने थाने में केस दर्ज कराया था। छात्राओं ने कहा था कि स्कूल का प्रिंसिपल रमेश चंद्र कटारा उन्हें गर्मी की छुट्टियां होने के बाद भी स्कूल बुलाता था। इस दौरान आरोपी प्रिंसिपल ने छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी छात्राओं को अपने नवनिर्मित घर में भी ले गया था। वहां भी उनके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को 3 जून को गिरफ्तार किया गया था।