टेंपो चालक की दबकर मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भरतपुर शहर के सारस चौराहे के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रोजी-रोटी कमाने जा रहे एक टेंपो पर एक होटल की दीवार गिर गई। हादसे में टेंपो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह और मंत्री सुभाष गर्ग सहित पूरा प्रशासन मौके पर पहुंचा। उसके बाद बची हुई दीवार जेसीबी से गिराई गई। 

इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही टेंपो का मालिक गाड़ी लेकर निकलता है, तभी दीवार उसके ऊपर गिर पड़ती है। उसके नीचे टेंपो और उसका चालक दब जाते हैं। घटना सारस चौराहे के पास क्रेन क्राइव होटल की है। होटल के बगल में एक दीवार है, जो होटल को एक तरफ से कवर करती है। दीवार करीब 40 मीटर लंबी और 16 फुट ऊंची थी।

अजीत नगर का रहने वाला ओमप्रकाश उम्र 40 साल अपने ऑटो को लेकर घर से निकला। जैसे ही वह होटल के बगल से निकल रहा था, तभी होटल की दीवार अचानक ऑटो के ऊपर गिर गई। इसमें ओमप्रकाश टेंपो के साथ मलबे के अंदर दब गया। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को घटना की सूचना दी। मौके पर प्रशासन पहुंचा और सिविल डिफेंस की टीम तुरंत ओमप्रकाश को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया।

मंत्री विश्वेंद्र सिंह, सुभाष गर्ग सहित पूरा प्रशासन मौके पर पहुंचा…

घटना की सूचना मिलने के बाद मंत्री विश्वेंद्र सिंह और मंत्री सुभाष गर्ग भी मौके पर पहुंच गए। मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि एक होटल की काफी ऊंची दीवार थी, जो गिर गई। उसके नीचे दबने से एक टेंपो चालक की मौत हो गई। इसका जायजा लिया गया है, हादसे के जांच के निर्देश दिए गए हैं। मृतक के परिवार के पालन-पोषण का सरकार पूरा प्रयास करेगी। कोशिश रहेगी कि मृतक के परिवार को आर्थिक रूप से कोई परेशानी न हो, इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके भी निर्देश दिए गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि होटल की दीवार कई दिनों से कमजोर थी, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने होटल मालिक को कई बार शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। होटल का मालिक कृष्ण कुमार विदेश में रहता है। दीवार में पानी लगने की वजह से सीलन आ गई थी, जिसके कारण यह दीवार गिरी। फिलहाल, प्रशासन ने बाकी बची दीवार को जेसीबी से तुड़वा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *