सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बीकानेर के श्रीडूगंरगढ़ के ग्राम विकास अधिकारी रोहिताश कुमार मेघवाल (59) ने पुलिस थाने में हनी ट्रैप का मामला दर्ज करवाया है। मेघवाल ने बताया है कि दो साल पहले एक वीडियो कॉल आया, जिसको अटेंड करते ही सामने से महिला ने अपने सारे कपड़े उतार दिए और स्क्रीन रिकार्ड कर लिया।
उन्होंने बताया कि कुछ भी समझने से पहले यह सब घट गया, जैसे ही कॉल काटा, तभी नॉर्मल कॉल आया और महिला ने धमकाया कि 40 हजार रुपये दो नहीं तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।
सरकारी नौकरी और समाज के डर से पैसे दे दिए और वीडियो डिलीट करने की बात कही। लेकिन फिर से वो महिला वीडियो का हवाला देकर पैसे मांग रही है। बार-बार पैसे की मांग और वीडियो के वायरल करने की धमकी के चलते पुलिस को सूचना दे कर मुकदमा दर्ज करवाया है, पुलिस जांच कर रही है।