12:32 PM, 11-Jun-2023
कांग्रेस नेता सचिन पायलट
– फोटो : सोशल मीडिया
दौसा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि अगर हमारे शासन में कोई कमी है तो हमें दूसरों को दोष दिए बिना उसे सुधारना चाहिए। मैंने किसी को बदनाम करने के लिए अपनी मांगों को आगे नहीं रखा। राजनीति में अपनी राय रखना बहुत महत्वपूर्ण है।
12:05 PM, 11-Jun-2023
दौसा के भंडाना में श्रद्धांजलि सभा करने के बाद सचिन पायलट गुर्जर छात्रावास में पहुंचे। वहां उन्होंने अपने पिता राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण किया। अब सभा को संबोधित करेंगे।
11:38 AM, 11-Jun-2023
पायलट के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा, नीम का थाना विधायक सुरेश मोदी और मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी पहुंच गए हैं।
11:15 AM, 11-Jun-2023
चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, कृषि राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा और विधायक जीआर खटाणा सहित कई कांग्रेसी नेता भंडाना पहुंचे।
11:13 AM, 11-Jun-2023
- सचिन पायलट पहुंचे राजेश पायलट स्मृति स्थल भंडाना
- राजेश पायलट के छाया चित्र पर किया पुष्पांजलि अर्पित
- सचिन पायलट सहित कई मंत्री और विधायक सर्व धर्म सभा में मौजूद
- युवाओं ने लगाए सचिन पायलट आई लव यू के नारे
- नेशनल हाइवे-21 पर दोनों ओर लगा वाहनों का लंबा जाम
- कुछ देर में दौसा पहुंच के राजेश पायलेट की मूर्ति का अनावरण करेंगे सचिन पायलट
11:10 AM, 11-Jun-2023
Sachin Pilot Rally Live: कांग्रेस नेता पायलट ने कहा- मैंने किसी को बदनाम करने के लिए अपनी मांगों को आगे नहीं रखा
कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की आज दौसा में बड़ी रैली है। पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर वो जनता को संबोधित करेंगे। ऐसी चर्चा चल रही कि दौसा रैली में सचिन पायलट नई पार्टी का एलान भी कर सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व लगातार पायलट के ऐसे किसी भी कदम से इनकार करता रहा है। इस बीच पायलट ने अपने पिता को याद करते हुए ट्वीट भी किया।