ट्रैफिक किया गया डायवर्ट।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजस्थान की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार, किसान, युवा, महिला और दलित विरोधी नीतियों के विरोध में भाजपा कल 13 जून को बीजेपी मुख्यालय सरदार पटेल मार्ग पर सुबह 10.30 बजे सभा करेगी। इसे लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को डायवर्ट किया है। 

ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि सभा के बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ता जुलूस के रूप में चौमूं हाउस सर्किल पृथ्वीराज रोड होते हुए स्टेच्यू सर्किल पहुंच कर प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सहित करीब 40 हज़ार कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। इसे लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 

इस तरह रहेगी यातायात व्यवस्था 

  • कार्यक्रम के दौरान चौमू हाउस चौराहा से राजमहल टी. पॉइंट के मध्य संचालित होने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानांतर मार्गों पर संचालित किया जाएगा।
  • जुलूस के रवाना होने पर गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से गवर्नमेंट प्रेस चौराहे होकर चौमूं हाउस चौराहे की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से डायवर्ट कर समानांतर मार्गों पर संचालित किया जाएगा।
  • जुलूस के स्टेच्यू सर्किल पर पहुंचने और सभा के दौरान पोलो सर्किल, चौमू हाउस चौराहा, सेंट जेवियर चौराहा, पृथ्वीराज टी. पॉइंट से स्टेच्यू सर्किल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानांतर मार्गों पर संचालित किया जाएगा।
  • इस दौरान सरदार पटेल मार्ग, पृथ्वीराज रोड, जनपथ, भवानी सिंह रोड, सहकार मार्ग, हवा सड़क परिवहन मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
  • पृथ्वीराज रोड, भवानी सिंह रोड पर यातायात का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में आगरा और दिल्ली रोड से आने वाली रोडवेज बसों को गुरुद्वारा मोड से घाटगेट, सांगानेरी गेट, रामनिवास बाग चौराहा, मानप्रकाश सर्विस लेन, अशोका मार्ग होकर निकाला जाएगा।
  • कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग उद्योग मैदान के अंदर, स्टैच्यू सर्किल से सेंट जेवियर चौराहे तक, स्टैच्यू सर्किल से पृथ्वीराज टी. पॉइंट तक पार्क कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *