पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

सिरोही जिले के मंडार पुलिस थाने से सटी पाथावाड़ा गुजरात राज्य की पुलिस अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध लगातार बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। पिछले कई दिनों से गुजरात के पाथावाड़ा पुलिस गुंदरी चेकपोस्ट पर राजस्थान से आने वाली अवैध शराब पकड़ रही है। वहीं, सिरोही जिला पुलिस सहित मंडार की पुलिस कार्रवाई करने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। सिरोही की नवनियुक्त एसपी के आदेश भी यहां हवा-हवाई हो रहे हैं। 

बुधवार को एक बार फिर गुजरात पुलिस ने अवैध शराब से भरे कंटेनर से शराब की 7192 बोतलें बरामद कर दो तस्करों सहित एक कंटेनर जब्त किया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 36 लाख बताई जा रही है। आखिर राजस्थान की सीमा पारकर गुजरात में अवैध शराब कैसे पहुंचती है, यह सवाल शायद सीमावर्ती जिले की पुलिस के पास नहीं है। 

मंडार पुलिस के नाक के नीचे से अवैध शराब से भरे कंटेनर पार हो रहे हैं। इससे जिम्मेदारों की कार्यशैली और भूमिका गंभीर सवालों के दायरे में प्रतीत हो रही है? क्या सिरोही जिले के मंडार थाना क्षेत्र से गुजर रही शराब का की बड़ी-बड़ी खेप के पीछे किसी विभागीय जिम्मेदार की मिलीभगत है? क्योंकि बिना मिलीभगत के इतना बड़ा अवैध तस्करी का धंधा पनप नहीं सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *