09:53 PM, 16-Jun-2023

बिपरजॉय के प्रभाव से राजधानी जयपुर में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज रात सिरोही, बाड़मेर और जालौर जिलों में हवा की रफ्तार 50-60 किमी से 70 किमी तक होने की संभावना जताई है। 

08:55 PM, 16-Jun-2023

नरेगा श्रमिकों का दो दिन अवकाश

बिपरजॉय तूफान के चलते बूंदी जिले में नरेगा श्रमिकों का 2 दिन अवकाश घोषित कर दिया गया है। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत नियोजित होने वाले श्रमिकों के लिए 2 दिन का अवकाश रहेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी के निर्देश अनुसार 17 और 18 जून को श्रमिकों के सुरक्षा कारणों को देखते हुए अवकाश घोषित किया। इन अवकाशों के बदले आगामी 2 गुरुवार कार्यदिवस रखे जाएंगे।

06:48 PM, 16-Jun-2023

बिपरजॉय तूफान की रफ्तार अब कमजोर हो रही है। आशंका जताई जा रही थी तूफान के कारण प्रदेश में 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिलहाल हवा की रफ्तार 40 किमी के करीब है। गुजरात और पाकिस्तान तट से टकराने के बाद बिपरजॉय तूफान राजस्थान के सूखे इलाके में आते ही कमजोर हो गया।  

03:16 PM, 16-Jun-2023

बाड़मेर में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। भारी बारिश के कारण कलेक्ट्रेट सहित सड़कों पर पानी भर गया है।  एसडीआरएफ मौके पर राहत बचाव में जुट गई है। बाड़मेर में प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। बचाव टीमें गांव को खाली करा रही हैं।

03:14 PM, 16-Jun-2023

बिपरजॉय तूफान को लेकर जोधपुर-जयपुर जिला प्रशासन अलर्ट

बिपर जॉय तूफान के खतरे को देखते हुए जोधपुर सम्भाग में महंगाई राहत शिविर स्थगित कर दिए गए हैं। 17 जून को जयपुर जिले में भी आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप जिला प्रशासन ने स्थगित कर दिए हैं।  17 जून को प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर भी स्थगित कर दिए गएहैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) मोहम्मद अबूबक्र ने आदेश जारी किए हैं।

03:14 PM, 16-Jun-2023

परीक्षाएं स्थगित, ट्रेन रद्द

गुजरात से जोधपुर और बाड़मेर से जोधपुर चलने वाली ट्रेनें फिलहाल रद्द कर दी गई हैं। रेलवे ने बाड़मेर-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन का संचालन भी रोक दिया है। जोधपुर यूनिवर्सिटी ने तूफान से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में 16 ओर 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। पाली जिले के रणकपुर जैन मंदिर में अगले दो दिन श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। झालावाड़ मंडी भी अगले दो दिनों के लिए बंद कर दी गई है। 16 और 17 जून के बाद 18 जून को रविवार का वीकली ऑफ रहेगा। 19 जून ही ही मंडी को मौसम देखकर खोला जाएगा।

03:12 PM, 16-Jun-2023

बाड़मेर बॉर्डर के पांच गांवों से 5000 लोगों की शिफ्टिंग, जैसलमेर से 450 लोग शिफ्ट 

भारत-पाक सीमा से सटे बाड़मेर जिले के पांच गांवों से करीब 5000 लोगों को बाहर सुरक्षित स्थानों के लिए निकाला गया है। बाड़मेर जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि अगले 36 घंटे बाड़मेर जिले के लिए महत्वपूर्ण और चुनौतिपूर्ण हैं। बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना गांवों के लोगों की सुरक्षित जगहों पर शिफ्टिंग करवाई गई है। जैसलमेर के डाबला गांव के भी 450 लोगों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है। मनरेगा के काम और महंगाई राहत शिविर, प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान शिविरों पर भी रोक लगा दी गई है।

02:56 PM, 16-Jun-2023

मौसम बिगड़ने पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्लग स्विच से बाहर निकाल दें

मौसम विभाग के मुताबिक इसका प्रभाव कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर पर पड़ेगा। कच्चे घरों, दीवारों, हल्की और ढीली बंधी हुई वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ों को नुकसान हो सकता है। बादल गरजने के वक्त सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ों के नीचे शरण नहीं लेने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल देने और मौसम सामान्य होने का इंतजार करने की एडवाइजरी जारी की गई है।

02:47 PM, 16-Jun-2023

ये चेतावनी जारी

  • दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में जल जमाव हो सकता है।
  • तेज हवाएं पेड़-पौधों, बागवानी-उद्यानों और खड़ी फसलों को डैमेज कर सकती हैं।
  • जर्जर और कमजोर स्ट्रक्चर्स को तेज हवाओं से बड़ा नुकसान हो सकता है।
  • कच्चे घरों, दीवारों और झोंपड़ियों, झुग्गियों को हल्का डैमेज पहुंच सकता है। 
  • खुली या हल्की बंधी चीजें उखड़कर हवा में उड़कर आ सकती हैं, उनके सावधान और सतर्क रहें।
  • सोलर पैनल्स वगैरेह को तेज हवाओं और बिजली गिरने से प्रोटेक्ट करें।
  • बादल गरजने, बारिश होने और तूफान के साथ घरों या कार्यालयों के अंदर ही रहें। खिड़कियां और दरवाजें बंद रखें। सम्भव हो तो ट्रैवल करना अवॉइड करें।
  • सुरक्षित जगह पर शरण लें और पेड़ों या बिजली के खम्भे, पोल, कच्ची दीवारों, कच्चे छज्जों के नीचे या पास में खड़े ना रहें।
  • तूफानी बारिश के समय बिजली के उपकरणों से दूर रहें।
  • एडवेंजर एक्टिविटी और पर्यटन की ट्रिप्स को 16 से 18 जून तक अवॉइड किया जाए।

02:37 PM, 16-Jun-2023


सिरोही के सनावड़ा इलाके में मंदिर पर गिरा पेड़, मंदिर की दीवार डैमेज।
– फोटो : Amar Ujala Digital

16 से 19 जून तक रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बाड़मेर जालोर में 16 जून को रेड अलर्ट जारी किया है। जहां एक्स्ट्रीम भारी बारिश होगी। जैसलमेर, जोधपुर, पाली और सिरोही जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। 17 जून को बाड़मेर जोधपुर, जालोर, पाली जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है। नागौर, जैसलमेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही और टोंक जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 18 जून को अजमेर जिले में एक्सट्रीम भारी रेनफॉल का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि नागौर, सीकर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट और जयपुर, जोधपुर, चूरू, दौसा, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, राजसमंद जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 19 जून को करौली, सवाई माधोपुर जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और नागौर, दौसा, धौलपुर, कोटा, बारां जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

02:25 PM, 16-Jun-2023

16 से 18 जून तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी

जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर सम्भागों में बहुत ज्यादा भारी बारिश आज 16 जून हो सकती है। 17 जून को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर सम्भागों के साथ ही बीकानेर और जयपुर सम्भागों में कुछ स्थानों पर भआरी बारिश हो सकती है। 18 जून को अजमेर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, भरतपुर सम्भागों में इससे बहुत भारी बारिश होगी, जबकि अजमेर सम्भाग में एक्सट्रीम भारी बारिश होने की आशंका है।

02:22 PM, 16-Jun-2023

जालोर, बाड़मेर, गुढ़ामालानी में आज सुबह हुई बारिश

जालोर जिले में सुबह छिटलवाड़ा में 69 मिलीमीटर, बाड़मेर के धोरीमन्ना में 57 मिलीमीटर और गुढ़ामालानी में 31 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। 

02:17 PM, 16-Jun-2023

30 रेस्क्यू टीमें संभावित प्रभावित जिलों में तैनात 

SDRF राजस्थान कमांडेंट राज कुमार गुप्ता IPS के निर्देशन में बिपरजॉय चक्रवात के मद्देनजर SDRF की 30 रेस्क्यू टीमें संभावित प्रभावित जिलों में तैनात की गई हैं और 22 रेस्क्यू टीमें कंपनी मुख्यालयों पर रिज़र्व कर दी गई हैं।

02:00 PM, 16-Jun-2023

Cyclone Biparjoy Live: बिपरजॉय से बारिश, बाड़मेर के निचले इलाकों में पानी भरा, नरेगा श्रमिकों की दो दिन छुट्टी

बिपरजॉय समुद्री तूफान की राजस्थान में एंट्री के साथ ही सिरोही में 61 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चली है। पूरे मारवाड़ में इस तूफान का असर देखने को मिल रहा है। राजधानी जयपुर तक आसमान में बादल छा गए हैं और मौसम सुहाना हो गया है। जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, पाली और सिरोही में सबसे ज्यादा इस तूफान का खतरा है। जोधपुर जिले में भी 58 किलोमीटर, बाड़मेर में 55 किलोमीटर और  जालोर में 46 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार से हवाएं चल पड़ी हैं। सिरोही जिले में स्थित राजस्थान के हिल स्टेशन पर्यटन स्थल माउंट आबू में सभी प्राइवेट स्कूलों में दो दिन की छुट्टी कर दी गई है।

बेहद सीवियर साइक्लोनिक तूफान है बिपरजॉय

मौसम विभाग ने राजस्थान के मुख्य सचिव और आपदा प्रबंधन और राहत सचिव, संबंधित जिलों के जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर कहा है कि बेहद सीवियर साइक्लोनिक तूफान बिपरजॉय ने सौराष्ट्र और कच्छ से पूर्व और उत्तर पश्चिम दिशा की ओर रुख कर लिया है। आज शाम तक यह कमजोर पड़कर साइक्लोनिक स्ट्रॉम और डीप डिप्रेशन में तब्दील होने की सम्भावना है।  इस दौरान भारी बारिश होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *