सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के उदयपुर जिले में 11 साल की मासूम के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता मासूम के साथ उसके दो फुफेरे भाइयों ने ही ज्यादती की। वह ये बात किसी को ना बताए इसे लेकर दोनों ने उसे धमकाया भी। बाद में तबीयत बिगड़ने पर मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो घटना खुलासा हुए। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने दोनों फुफेरे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार 11 साल की पीड़िता प्रदेश के राजसमंद जिले की रहने वाली है। 13 जून को उसकी मां का उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में ऑपरेशन होना था। जिसके चलते परिवार बेटी की बुआ के यहां आया हुआ था। घर के सभी सदस्य अस्पातल में थे इस दौरान उसके 13 और 15 साल के फुफेरे भाइयों ने मासूम के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। दोनों भाइयों ने पीड़िता को धमकाया कि वह इस बारे में किसी को कुछ ना बताए। पीड़िता के डरे-सहमे रहने पर उसकी बड़ी बहन ने उससे काफी पूछा, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।
इसी बीच नाबालिग की तबीयत बिगड़ गई तो सकी बड़ी बहन उसे अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टर ने उसकी काउंसलिंग की तो मासूम ने पूरी आपबीती सुना दी। जिसके बाद डॉक्टर ने उसकी बड़ी बहन को घटना के बारे में बताया। परिजनों को जानकारी देने के बाद बहन ने फुफेरे भाइयों के खिलाफ अम्बामाता थाने में केस दर्ज कराया।
पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों से घटना को लेकर पूछताछ की है। अब उन्हें डिटेन कर बाल सम्प्रेषण गृह भेजा जाएगा। पुलिस ने बताया कि मासूम पीड़िता अभी अस्पताल में भर्ती है, उसका इलाज चल रहा है। ठीक होने के बाद कोर्ट में बच्ची के बयान कराए जाएंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।