आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जयपुर पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम ने राजस्थान और मध्यप्रदेश सीमा पर मादक पदार्थ तस्करी के वांटेड कमल सिंह उर्फ कमल राणा व उसके चार अन्य साथियों को शिरडी की एक होटल से पकड़ा। क्राइम ब्रांच ने शिरडी पुलिस की मदद से 60 पुलिसकर्मियों की छह टीम बनाई और करीब चार घंटे में शिरडी के 400 होटलों में सर्च ऑपरेशन चलाया, तब जाकर आरोपी अपने साथियों के साथ एक होटल में छिपा मिला।
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया, आरोपी कमल सिंह पर राजस्थान पुलिस ने 50 हजार रुपये और मध्यप्रदेश पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम रख रखा था। सर्च के दौरान आरोपी कमल सिंह के साथ उसके साथी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू, ओम प्रकाश उर्फ गुड्डू, वीरेंद्र और चन्द्र सिंह को भी पकड़ा गया। आरोपी राजस्थान के कई मामलों में वांटेड है, अभी उसे प्रतापगढ़ थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
40 से अधिक मामले दर्ज, एमपी पुलिस पर कर चुका है हमला…
कमल सिंह के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामलों को लेकर 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी कमल की गैंग ने मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मी के पैर में गोली मारकर अपने साथियों को छुड़ा ले गई थी। आरोपी कमल दो बार कस्टडी से फरार हो चुका है, सीआईडी के एएसपी आशाराम चौधरी के नेतृत्व टीम वांटेड कमल की तलाश में जुटी थी।
एक दिन में एक हजार होटलों में करना था सर्च…
एएसपी आशाराम चौधरी ने बताया, कमल सिंह के शिरडी में पहुंचने की पुख्ता सूचना मिली। एक दिन से अधिक वह एक स्थान पर नहीं ठहरता, आरोपी ठिकाने बदलता रहता है। टीम शिरडी पहुंची, तब तक आईजी प्रफुल्ल कुमार ने वहां के पुलिस अफसरों से मदद के लिए बात की। राजस्थान मूल के आईपीएस (एसपी) राकेश ओला ने तुरंत स्थानीय पुलिसकर्मी उपलब्ध करवाए। शिरडी में 1000 होटल में से किसी एक में आरोपी ठहरा हुआ था। करीब 400 होटल सर्च की, तब एक होटल के बाहर मध्यप्रदेश नंबर की लग्जरी कार खड़ी मिली।
होटलकर्मियों को वांटेड का फोटो दिखाया तो उन्होंने आरोपी की पहचान कर ली और होटल के एक कमरे में होना बताया। तब आरोपी और उसके साथियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के पास 80 मोबाइल सिम, आठ मोबाइल और 13 डोंगल मिले। आरोपी इंटरनेट कॉल पर ही गैंग के गुर्गों से बातचीत करता था।