बचाव कार्य में जुटे नागरिक सुरक्षा दल।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

बिपरजॉय तूफान के दौरान जिला प्रशासन और नागरिक सुरक्षा दल ने पानी से घिरे इलाकों में फंसें कई लोगों की जान बचाई। टीमें लगातार रेस्क्यू में जुटी रहीं और लोगों को खतरे वाले क्षेत्रों से बाहर निकाला। जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि नगरिक सुरक्षा दल ने राजाकोठी स्कूल नाले के पास नागरिक सुरक्षा दल द्वारा किशन रानीवाल 47 वर्ष व उसकी पत्नी 40 वर्ष, पुत्री सरिना 15 वर्ष, पुत्र पीयूष 10 व हरिशंकर 8 वर्ष के मकान में पानी भरने के कारण सुरक्षित निकालकर राजाकोठी स्कूल में ठहराया।

इसी तरह नागरिक सुरक्षा दल द्वारा बधिर विद्यालय के पीछे वैशाली नगर में दाखाबाई नामक 96 वर्षीय महिला का मकान पानी से घिरने के कारण उन्हें मकान से निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। गढ़ी मालियान में एसडीआरएफ व सिविल डिफेन्स की टीम द्वारा बुजुर्ग महिला 73 वर्षीय कमला देवी को सुरक्षित निकालकर रिश्तेदारों के घर भेजा। नागफणी वार्ड नम्बर 7 मकान पर चान गिरने से क्षतिग्रस्त होने के कारण पहाड़ी की ढलान पर अन्य मकानों से सुरक्षा की दृष्टि से 16 परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर भिजवाया गया।

प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबंधन देविका तोमर ने बताया कि नागरिक सुरक्षा दल द्वारा सुनहरी कॉलोनी राबडिया मोहल्ला में मकान में पानी भरने के कारण फंसे महिला व बच्चों नागरिक सुरक्षा दल द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा। महावीर कॉलोनी पुष्कर रोड पर 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पानी भरे मकान से सुरक्षित निकालकर उनके छोटे बेटे के घर भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *