अजमेर में दौरा करते सीपी जोशी।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मंगलवार को बिपरजॉय तूफान से प्रभावित अजमेर दौरे पर रहे। यहां उन्होंने जलमग्न कॉलोनियों का पैदल चलकर दौरा किया। पीड़ित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना, जेएलएन अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए तूफान से हुई मौतों के लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा प्रदेश सरकार को बिपरजॉय तूफान का अलर्ट और भयावहता पता थी, इसके बावजूद भी लोगों की सुरक्षा के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किए। इससे इतने लोगों की मौत हो गई और इन मौतों की जिम्मेदार प्रदेश की कांग्रेस सरकार है। मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रमों में व्यस्त रहे, बिपरजॉय तूफान से जनहानि हो गई, गांव जलमग्न हो गए, लोगों के घर ढह गए, बिजली के खंभे गिरने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई, किसानों के मवेशी काल कवलित हो गए। लोगों के पास खाने पीने का राशन नहीं है। अस्पताल दरिया बन गए। गांव की सड़कें पानी से जल मग्न होकर बंद पड़ी है। इतना सब होने के बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हेलीकॉप्टर से केवल दो जिलों का दौरा करके आए हैं और वहां भी उन्होंने किसी प्रकार की राहत की कोई घोषणा नहीं की मात्र आश्वासन दिया, जबकि भाजपा का कार्यकर्ता पहले दिन से पीड़ित लोगों की सेवा के लिए तत्पर होकर कार्य कर रहा है।

एक तरफ गुजरात और एक तरफ राजस्थान

जोशी ने कहा- प्रदेश सरकार अगर चुस्त-दुरुस्त होती, तो जनता को इस प्रकार की तकलीफ नहीं देखनी पड़ती। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि इस त्रासदी के दो दृश्य हैं, एक तरफ गुजरात और एक तरफ राजस्थान। गुजरात में जहां 1700 किलोमीटर में समुद्री एरिया है, वहां 120 किलोमीटर की स्पीड से ज्यादा तेज हवा चली, किंतु सरकार और जनप्रतिनिधियों की सजगता के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, राजस्थान में जहां 50-52 की स्पीड से कम हवाएं चलीं, लेकिन इसके बाद भी मीडिया और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पता चलता है कि सात लोगों की जनहानि हुई है और इनके नाकारापन के कारण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान की जनता को भारी नुकसान हुआ।

इंदिरा गांधी ने वीर सावरकर जी के ऊपर डाक टिकट जारी किया

गीता प्रेस गोरखपुर को गांधी शांति पुरस्कार देने के मामले में महासचिव जयराम रमेश द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने पुरखों की विरासत को शायद याद नहीं रखती या उन्हें मिटाने में लगी हुई है। इंदिरा गांधी ने वीर सावरकर जी के ऊपर डाक टिकट जारी किया, शायद इन्हें याद रखना चाहिए। नरसिम्हा राव जी की सरकार ने हनुमान प्रसाद के ऊपर डाक टिकट जारी किया जिन्होंने गीताप्रेस को शुरू किया। कांग्रेस ने गीताप्रेस और सनातन संस्कृति पर जिस प्रकार उपहास किया है मुझे लगता है पूरे राजस्थान का अपमान करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। जोशी ने कहा कि गीता प्रेस के संस्थापक राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं और राजस्थान की धरा के हैं। पूरी सनातन संस्कृति और राजस्थान का अपमान कांग्रेस पार्टी ने किया है।

गिरे हुए स्तर की बात करना कांग्रेस पार्टी का दिवालियापन

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 111 करोड़ की लागत की किताबों को मात्र 2.40 करोड़ रुपये में जहां कागज की कीमत नहीं, उन्हें घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं और उन्होंने सिर्फ सम्मान का पत्र लिया। एक करोड़ की राशि नहीं ली, अभी तक जिन्होंने भी मदद करने का प्रयास किया, उनकी मदद नहीं ली। ऐसे में उनके ऊपर गिरे स्तर की बात करना कांग्रेस पार्टी का दिवालियापन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *