आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

झालावाड़ के थाना उन्हेल क्षेत्र में सरकारी स्कूल की एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने धरपकड़ कार्रवाई कर आरोपी शिक्षक मोहम्मद अजहरउद्दीन पुत्र हसन खां मेव (35) निवासी रायपुर जिला झालावाड़ को आगर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया, उन्हेल थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ रही नाबालिग छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ का एक मुकदमा 17 जून को दर्ज कराया गया था।

मामले में आईपीसी, पॉक्सो एक्ट और तीन एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी तोमर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन, सीओ गंगधार बृजमोहन मीणा के सुपरविजन में एसएचओ महेंद्र यादव की टीम गठित की।

मध्यप्रदेश के आगर से आरोपी शिक्षक गिरफ्तार…

गठित टीम ने इन्फॉर्मेशन जुटाकर और तकनीकी मदद से मध्य प्रदेश के आगर से आरोपी शिक्षक अजहरउद्दीन मेव को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि संवेदनशील इस मामले में आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सघन अभियान चलाते हुए मुलजिम की मौजूदगी का गोपनीय रूप से पता लगाकर गिरफ्तार किया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *