पाली में लोगों से मुलाकात करते सीएम।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान को देश के प्रथम श्रेणी के राज्यों में शामिल करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से प्रदेश में एक-दूसरे की मदद करने की प्रवृत्ति को फिर से बढ़ावा मिला है। गहलोत पाली में बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे।

गहलोत ने कहा कि इस चक्रवात के दौरान जिस प्रकार सभी ने भाईचारे की भावना से एक दूसरे की मदद की इस प्रकार की जागृति कोरोना के बाद से आई है। गहलोत ने कहा कि इसी प्रकार की भावना आगे भी रही तो 2030 तक राजस्थान देश के प्रथम राज्यों की सूची में अवश्य शामिल होगा। उन्होंने प्रदेश में लाए गए राइट टू हेल्थ बिल पर कहा कि इस प्रकार का बिल लाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार जालोर से पाली आए। यहां गहलोत ने सर्किट हाउस ने विपरजॉय चक्रवात से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उन्हें शीघ्र राहत प्रदान करने के निर्देश देते हुए कहा कि अब तूफान प्रभावितों को तुरंत राहत प्रदान करना बड़ी चुनौती है जिसे प्रशासन को मुस्तैदी से पूरा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *