महंगाई राहत कैंप में पहुंचे सीमए।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


जयपुर के जमवारामगढ़ की सभा में एक घंटा देरी से पहुंचे सीएम ने देर से पहुंचने पर दुख जताते हुए लोगों से कहा कि किसी ने गलत जानकारी दे दी इस वजह से बिना वहज आपको एक घंटा इंजाजर करना पड़ा। मुख्यमंत्री गहलोत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कहा गया कि कार्यक्रम स्थल पर आंधी-अंधड़ आ गया है। वहां पर टेंट गिर गए हैं। किसी ने झूठी खबर फैला दी। 

इस गलतफमी की वहज से हमने वहां एक घंटे बैठे-बैठे इंतजार किया। कोई काम ही नहीं था वहां हमारा फालतू में समय खराब हुआ। अब आए तो मालूम पड़ा कि मेरे इंतजार में यहां सभी बहने गर्मी में बैठी हैं। इतनी उसम में बैठे-बैठे तकलीफ पा रही हैं, मुझे दुख हो रहा है। बिना मतलब हम यहां पर एक घंटा लेट आए। गलतफहमी के कारण देर हो गई। 

मुख्यमंत्री गहलोत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता माई-बाप होती है आपका आशीर्वाद रहा तो आगे भी हमारी सरकार बनेगी। वोट का अधिकार देश को कांग्रेस ने दिया। गांधी, नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद ने दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *