सीताराम नायक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीकानेर में हुए खाजूवाला सामूहिक दुष्कर्म मामले में कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं के रवैये को देखते हुए कांग्रेस के ही देहात महासचिव सीताराम नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा उन्होंने देहात कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत को भेजा है।
सीताराम नायक ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर खाजूवाला विधायक और आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल पर निशाना साधते हुए कहा, वे दलित वर्ग का नेतृत्व करने का दम भरते हैं, लेकिन खाजूवाला में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या हो गई और गोविंदराम मेघवाल पीड़ित परिवार को संवेदना जताने भी नहीं पहुंचे।
नायक ने कहा कि कांग्रेस का एक भी नेता इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा नजर नहीं आया। यह वाकई हैरान करने वाली बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही हैं। भाजपा ने भी वहां कुछ नेताओं को भेजकर राजनीति करने की कोशिश की। सीताराम नायक ने अन्य पार्टियां ज्वाइन करने से इनकार कर दिया।