महंगाई राहत कैंप में पहुंचे सीमए।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
जयपुर के जमवारामगढ़ में सीएम के कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर आरएएस अनिता कुमारी खटीक को निलंबित कर दिया गया है। महंगाई राहत कैंप कार्यक्रम स्थल पर आंधी-तूफान की झूठी खबर फैलने से सीएम का कार्यक्रम एक घंटा देरी से शुरू हुआ। इस लापरवाही पर कार्मिक विभाग ने आरएएस अनिता कुमारी खटीक और जेडीए के स्टोर प्रकोष्ठ के मोहनलाल को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जयपुर के जमवारामगढ़ में महंगाई राहत कैंप में सीएम की जनसभा का कार्यक्रम था। इस दौरान सीएम के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही किसी ने आंधी-तूफान की झूठी खबर फैला दी। खबर थी कि कार्यक्रम स्थल पर जबरदस्त आंधी-तूफान आया हुआ है। इसके चलते वहां टेंट गिर गए हैं। इस खरब की पुष्टि हुए बिना ही सीएम के कार्यक्रम को डिले कर दिया गया।
आंधी-तूफान के चलते सीएम को एक घंटा इंतजार करना पड़ा। कुछ देर बाद जब सीएम वहां पहुंचे तो पता चला कि यहां कोई आंधी-तूफान नहीं आया है, बल्कि उनके इंतजार में लोग और महिलाएं उमर में इंतजार कर रहे हैं। इस गलतफहमी पर सीएम खासा नाराज हुए।