आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सवाई माधोपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में लाखों की छात्रवृत्ति घोटाले का पुलिस ने पर्दाफाश कर सूचना सहायक, ई-मित्र संचालक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों ने साथ मिलकर कोई छोटे-मोटे नहीं बल्कि करीब 65 लाख से ज्यादा का घोटाला किया है।

सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया, 17 जून को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अधिकारी मीना आर्य ने मानटाउन थाने में छात्रवृत्ति घोटाले के अंदेशे को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने गहनता के साथ तफ्तीश करते हुए चार आरोपियों को जांच पड़ताल के बाद धर दबोचा।

इसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का सूचना सहायक ऋषिकेश मीणा, ई-मित्र संचालक अजय गुर्जर, श्यामलाल माली और महात्मा ज्योतिबा राव फूले यूनिवर्सिटी का कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार सैनी शामिल है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लगभग 65 लाख रुपये के घोटाले को अंजाम दे दिया। आरोपियों ने 285 एंट्री फर्जी रूप से कर डाली। मामले में पुलिस अब अपनी अग्रिम कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *