बाड़मेर जिले का सिवाना थाना
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


बाड़मेर जिले के सिवाना थाने में एक फरियादी युवती ने सिवाना थानाधिकारी नाथू सिंह पर जांच के बदले अस्मत मांगने बात कहने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। युवती ने कोर्ट के ज़रिए न्याय के बदले अस्मत मांगने का मामला दर्ज करवाया है।

पीड़िता का आरोप है कि थाने में दर्ज FIR की प्रगति रिपोर्ट लेने के लिए थाने गई थी। इस दौरान जांच अधिकारी और सिवाना थानाधिकारी नाथू सिंह ने मामले की जांच करने के बदले उससे आपत्तिजनक बात कही। कहा कि तुम मुझे खुश करो, मैं तुम्हे खुश कर दूंगा और तुम्हारे दर्ज मामले के पक्ष में जांच करूंगा।

पीड़िता का आरोप है कि CI ने गलत तरीके से छुआ। पीड़िता के अनुसार थानाधिकारी ने उसका मेडिकल तक नहीं करवाया और मामले में एफआर लगाकर मामला बंद कर दिया। पीड़िता ने मेडिकल मामले की पुनः जांच के लिए सिवाना कोर्ट में 173(8) दंड संहिता में इस्तगासा दायर किया है।

क्या है पूरा प्रकरण?

दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने कोर्ट में इस्तगासा पेश किया कि वो 2021 में अहमदाबाद में जॉब करती थी। वहां पर वह सिवाना के रहने वाले कुशल संकलेचा के संपर्क में आई और कुशल से अच्छे पारिवारिक संबंध हो गए। दोनों के बीच पैसों का लेनदेन भी हुआ। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि जनवरी 2022 में कुशल के भाई अंकित का मेरे पास कॉल आया कि आप सिवाना आ जाओ। मैं आपको दिए हुए रुपये लौटा देता हूं, तो मैं सिवाना आई और अंकित ने मुझे दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन 6 फरवरी 2022 को रात को अंकित और उसके भाई पवन ने मेरे साथ बलात्कर किया। इस पर पीड़िता ने सिवाना थाने में रिपोर्ट दी। अनुसंधान अधिकारी नाथूसिंह ने मुझे डरा धमकाकर कर मेडिकल नहीं करवाने की रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करवा दिए। साथ ही हमारे और अभियुक्त के बीच फोन पर हुई वार्तालाप की पत्रावली नहीं ली।

आईओ सीआई नाथू सिंह पर आरोप

पीड़िता ने इस्तगासा में बताया कि अनुसंधान अधिकारी नाथूसिंह से मैंने निष्पक्ष जांच और मुल्जिमों को गिरफ्तार करने की बात कही। आरोप है कि अनुसंधान अधिकारी ने शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। CI ने मेरे साथ छेड़छाड़ की। CI ने धमकी देते हुए कहा कि मेरे साथ संबंध नहीं बनाए, तो सामने वाली पार्टी मुझे मोटी रकम देने को तैयार है। पीड़ित ने इस्तगासे में बताया कि मेरे मना करने पर CI मेरा मामला झूठा बताकर FR दे दी। पीड़िता ने वापस जांच के लिए सिवाना कोर्ट में इस्तगासा पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *